News











मुख्यमंत्री योगी की कार्यशैली को देखते हुए उद्यमियों द्वारा यूपी में खुले दिल से व्यापार करने को आये आगे
मुख्यमंत्री योगी की कार्यशैली को देखते हुए उद्यमियों द्वारा यूपी में खुले दिल से व्यापार करने को आये आगे

(सुभाष भारती): उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट दौरान 53 उद्यमियों ने 1502 करोड़ रुपए निवेश के ओएमयू पर हस्ताक्षर किया। 41.51 एकड़ भूमि पर यह निवेश होगा। इन निवेशों से जिले के 4694 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस आयोजन में विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए, जिन्होंने उद्यमियों को सहज और तीव्र गति से बैंकिंग सुविधा प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
      समिट के मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि प्रदेश में निवेश का एक अच्छा माहौल बना है। इसी क्रम में जनपद में भी निवेश की असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने सभी भावी निवेशकों को जनपद में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया। जिले के औद्योगिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, उद्यमीगण, व्यापारीगण को प्रोत्साहित भी किया। विशेषातिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि आज जनपद ही नहीं पूरे देश एवं प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा हो रही है। यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सकरात्मक सोच की देन है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले लोग उत्तर प्रदेश में व्यवसाय नहीं करना चाहते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है कि आज अन्य राज्यों के उद्यमी, व्यवसायी आकर प्रदेश में व्यवसाय करना चाहते हैं। समिट में पहुंचे सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वह उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के सदैव तत्पर रहेंगे।
      अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि जनपद में निवेश का वातावरण सृजित है, समस्त विभागों द्वारा निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाएं जो आज के इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों ने बताया है उसका लाभ सभी निवेशकों को प्राप्त हो ताकि जनपद में अधिक से अधिक निवेश एवं रोजगार का सृजन हो सके। औद्योगिक विकास करने में प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने नए उद्यमियों के साथ-साथ वर्तमान निवेशकों को आश्वस्त किया कि फायर, प्रदूषण, विद्युत सुरक्षा, श्रम विभाग आदि विभागों की एनओसी समय से नहीं मिल पाती थी, परन्तु अब निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एनओसी आसानी से व समयान्तर्गत मिल सकेगी। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न बैंकों के आए अधिकारियों ने बारी-बारी अपने संबोधन में उद्यमियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इन उद्यमियों ने भरा ओएमयूपर्यटन उद्योग के लिए विकास केजरीवाल सबसे अधिक 500 करोड़ का निवेश जिले में करेंगे। 25 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में फाइव स्टार होटल से लेकर पूरी तरह से पिकनिक स्पॉट तैयार किया जाएगा इससे जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। एथनॉल मैन्यूफैक्चरिंग के लिए संतोष यादव 200 करोड़ का निवेश करेंगे। सोलर पैनल उद्योग जिले में लगेगा। सनराइज एनर्जी ने 100 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। टेक्सटाइल उद्योग के लिए श्रीकान्त छापडिय़ा जिले में 70 करोड़ का निवेश कर रहे हैं। होजरी रेडिमेड गारमेंट उत्पाद के लिए अरविन्द पाठक 50 करोड़ का निवेश करेंगे। चना दाल के लिए संदीप गोयल पांच करोड़, पशु आहार के लिए गिरिजाशंकर जायसवाल 10 करोड़, राइस मिल के लिए राधेश्याम गुप्ता 10 करोड़, कोरुगेटेड बॉक्स में लिए पुष्पा देवी 25 करोड़ का निवेश करेंगी। स्पिनिंग मिल के लिए नितिन जलान 50 करोड़, यूटेसिल स्टील उद्योग के लिए रजनी दो करोड़, डेयरी प्रोडक्ट के लिए प्रनव राजेश जायसवाल 15 करोड़ राइस मिल उद्योग में उमेश चन्द्र द्विवेदी 15 करोड़, रेडिमेड गारमेंट उद्योग में प्रविन्द्र कुमार राय 35 करोड़, कैटल फीड उद्योग के लिए अखिलेश नारायण अवस्थी 50 करोड़ का निवेश करेंगे। लॉजिस्टिक एंड वेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट पर लक्ष्मीकान्त राय 50 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे। गोपाल एग्रो इंण्डस्ट्री के श्री नारायण सिंह 40 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे। इस तरक कुल 53 उद्यमियों ने एमओयू भरा है।









All content posted by the user in the form of Offers/Products/Company Profiles/Images etc. is the responsibility of the user and riceexporterandtraders.com shall not be held liable for any such content in any way.