News











1121 धान के दाम में आई तेजी, भाव 5100 के हुए पार
1121 धान के दाम में आई तेजी, भाव 5100 के हुए पार


(सुभाष भारती):चावल के दाम में हुई बढ़ौतरी में 1121 धान के भाव 5100 रुपये से अधिक जा सकते हैं। बता दें कि गोहाना मंडी में आज 1121 धान के भाव ने 5137 रुपये प्रति क्विंटल के भाव के जादुई आंकड़ा छू लिया। 
धान के बाजारों में पिछले कुछ दिनों से चल रही तेजी के बाद थोड़ा-सा ठहराव जरूर आ गया था लेकिन बीते दिन चावल के भाव में आई तेजी ने फिर से बाजार को तेजी की तरफ मोड़ दिया है जबकि 1121 स्टीम के भाव इस सीजन में पहली बार  9300-9400 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर रहे हैं। इस तेजी के बाद 1121 धान के भाव जोकि पहले ही 5000 के नजदीक आ चुके थे आज 5100 के स्तर को पार कर चुके हैं। 1121 के साथ-साथ धान 1401 और पीबी1 में भी बड़ी तेजी चल रही है। सिरसा मंडी में तेजी का रूख करते हुए 1401 धान फिर से 5300 के स्तर को पार कर गया है जबकि पीबी1 के भाव भी 5000 के ऊपर बने हुए हैं।

बासमती में अब आगे क्या है?
1121 धान के भाव का 5100 रूपये के स्तर पर पहुंचना एक ऐतिहासिक बात है क्योंकि इससे पहले ऐसे भाव कभी भी नहीं देखे गए हैं। बाजार के अवगत अब बासमती के भाव पर अपनी राये देने से बच रहे हैं अब ऐसा माहौल ऐसा बन गया है कि यह तेजी भाव को कहां तक लेकर जाएगी किसी को नहीं पता, लेकिन हमारा मानना है कि जब 5100 रूपये का लेवल पार हो ही गया है तो आगे 50-100 रुपये प्रति क्विंटल के तेजी जल्दी ही बन सकती है और जिस हिसाब से मिलों द्वारा धान खरीद ऑर्डर मिल रहे हैं उन्हें पूरा करने के लिए ज्यादा धान की खरीद करनी होगी लेकिन धान की आवक को देखकर लगता है कि अब मंडियों में ज्यादा धान नहीं आयेगा। किसानों के पास अब ज्यादा नहीं बचा है इसलिए धान की मँुह मांगे भाव में खरीद की जा रही है।









All content posted by the user in the form of Offers/Products/Company Profiles/Images etc. is the responsibility of the user and riceexporterandtraders.com shall not be held liable for any such content in any way.