News











निर्यात सौदों में हुई वृद्धि से बासमती चावलों में भारी तेजी
निर्यात सौदों में हुई वृद्धि से बासमती चावलों में भारी तेजी
(सुभाष भारती): बासमती बाजार में निर्यात मांग सुधरने से धान और चावल दोनों में अच्छी खासी तेजी के आसार बन रहे हैं। फिल्हाल बाजार बड़ी उम्मीद के साथ कारोबार कर रहा है। हाल ही में सम्पंन हुए दुबई के गल फूड ने सऊदी की प्रमुख आयातक कंपनी बाबेकर के आर्डर को मिलाकर करीब पौने दो लाख टन का भारतीय निर्यातकों को आर्डर मिला है जिसकी आपूर्ति के लिए निर्यातकों ने धान बाजार में खरीद बढ़ा दी है। इसके साथ ही भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि सऊदी के साथ-साथ भारतीय बासमती के सबसे बड़े आयातक ईरान ने भी पंजाब की दो बड़ी फर्मों से लगभग 70-80 हजार टन का सौदा किया है। इन सब खबरों के चलते 1121 स्टीम का भाव 7950 से 8 हजार रूपये बोला जाने लगा। धान बाजार में भी 1121 एक बार फिर 4 हजार को पार करके 4100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि यमन की प्रमुख आयातक कंपनी बिना अवधि 50 हजार टन माल को लेकर पूछ परख कर रही है जिसे लेकर भारतीय चावल निर्यातक व्यापारियों में काफी उत्सुकता है और इसीलिए बाजार निरंतर तेजी की ओर बढ़ रहा है। हालांकि यमन की इस कंपनी ने गल फूड के माध्यम से 1401 स्टीम का 10 हजार टन का सौदा किया है और अब उसे 1121 की आवश्यकता है। भाव पर नेगोसिएशन के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी भाव पर यदि यह सौदा फाइनल होता है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि 1121 स्टीम 82-83 तक पहुंच सकता है।
चावल व्यापारियों का कहना है कि इस बार फसल काफी कमजोर है और निर्यात लक्ष्य थोड़ा-बहुत कमजोर रहकर बढऩा ही है इसलिए निर्यातक व्यापारियों द्वारा लगातार धान की खरीद मंडियों में बढ़ाई जा रही है। अधिकतर किसान अपनी फसल बेच चुके हैं इसलिए मंडियों में धान की आमद कम हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार अब धान का रेट 100-150 रूपये ओर बढऩे की उम्मीद है।









All content posted by the user in the form of Offers/Products/Company Profiles/Images etc. is the responsibility of the user and riceexporterandtraders.com shall not be held liable for any such content in any way.