News











राइस मिलों के पीवी करते समय धान स्टॉक में मिला कम, उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
राइस मिलों के पीवी करते समय धान स्टॉक में मिला कम, उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट

रतिया, (संवाददाता): उपमंडल के कई गांवों में करीब एक दर्जन राइस मिल की फिजिकल वेरिफिकेशन (पीवी) के दौरान टीम को कई राइस मिलों के स्टाक में धान कम मिला है। इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। डीसी व एसडीएम के निर्देशों पर राइस मिलों में फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए गठित की गई टीम के प्रमुख व जिला रोजगार अधिकारी नृपेंद्र सांगवान ने रतिया उपमंडल के गांव कमाना, बोड़ा, बलियाला, महमदकी, ब्रह्मणवाला व रतिया शहर के एक दर्जन के करीब राइस मिल का निरीक्षण किया।
          इस टीम ने सरकारी खाद्यान्न एजेंसियों द्वारा अलॉट किए गए धान की फिजिकल वेरिफिकेशन की। इस दौरान कई राइस मिलों में सरकार द्वारा अलॉट किए गए धान की मात्रा कम मिली जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। टीम द्वारा रतिया शहर के दर्जन के करीब राइस मिल के अलावा तहसील के विभिन्न गांवों में चल रही अन्य राइस मिल में भी फिजिकल वेरिफिकेशन की गई। टीम के प्रमुख नृपेंद्र सांगवान ने बताया कि सरकार व उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर राइस मिल में फिजिकल वेरिफिकेशन की गई है और विभिन्न एजेंसियों द्वारा मिल को अलाट किए गए माल की चेकिंग की गई है और रिकार्ड के अनुसार माल का मिलान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक टीम को 18 राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ राइस मिल की वेरिफिकेशन कर दी गई है और अन्य मिलों की वेरिफिकेशन टीम द्वारा की जा रही है। वेरिफिकेशन के दौरान कुछ राइस मिलों में स्टॉक से कम मात्रा में धान मिला है जो रिपोर्ट तैयार की गई है उसे उच्चाधिकारियों के पास भेजा जा रहा है।










All content posted by the user in the form of Offers/Products/Company Profiles/Images etc. is the responsibility of the user and riceexporterandtraders.com shall not be held liable for any such content in any way.