News











वर्ष 2021-22 में एमएसपी पर 64 हजार करोड़ रुपए के धान की हुई खरीद
वर्ष 2021-22 में एमएसपी पर 64 हजार करोड़ रुपए के धान की हुई खरीद
- 26 लाख किसानों को हुआ सीधा फायदा
(सुभाष भारती): अब तक 63,897.73 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लगभग 25.94 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं, सरकार एमएसपी पर धान खरीद का पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के बैंक अकाउंट में भेजती है तथा खरीद के कुछ ही घंटों में किसानों को भुगतान कर दिया जाता है।
केंद्र सरकार पूरे देश में खरीफ फसलों की सरकारी दरों पर खरीद कर रही है. खरीफ मार्केटिंग सत्र 2021-22 में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 326 लाख टन धान की खरीद की है। एमएसपी पर यह खरीद लगभग 64,000 करोड़ रुपए की है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘खरीफ मार्केटिंग सीजन 2021-22 में किसानों से एमएसपी पर धान खरीद सुचारू रूप से चल रही है, जैसा कि पिछले वर्षों में किया गया था’ खरीफ मार्केटिंग सीजन अक्टूबर से सितंबर महीने तक चलता है। 
आठ दिसंबर तक, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 326 लाख टन धान की खरीद की गई है।

एमएसपी पर खरीद से 26 लाख किसान हुए हैं लाभांवित
      ब्यान में कहा गया है कि अब तक 63,897.73 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लगभग 25.94 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। सरकार एमएसपी पर धान खरीद का पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के बैंक अकाउंट में भेजती है. खरीद के कुछ ही घंटों के भीतर किसानों को भुगतान कर दिया जाता है।
हर वर्ष केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां किसानों से धान सहित अन्य फसलों की खरीद करती हैं, यह सिलसिला कई महीनों तक चलता है, लेकिन पैदावार की सबसे अधिक आवक कटाई के वक्त रहती है, अभी कई राज्यों में कटाई का काम चल रहा है, वहीं कुछ राज्यों में यह पूरा हो चुका है, इस वक्त किसान मंडियों में अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं और सरकारी दरों पर बिक्री कर रहे हैं।

तेजी से हो रही धान की खरीद
        पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में खरीद का काम तेजी से चल रहा है, यहां पर अक्टूबर मध्य में हुई बारिश के कारण कटाई के काम में विलंब हुआ, इसी वजह से इन हिस्सों में अभी बिजाई का काम पूरा नहीं हो पाया है, आने वाले कुछ दिनों में रबी फसलों की बिजाई पूरी हो जाएगी। हर वर्ष की तरह इस बार भी पंजाब धान की खरीद में सबसे आगे है, हालांकि हरियाणा में इस बार खरीद में कमी आई है, वहीं तेलंगाना में भी धान की खरीद हो रही है, लेकिन एफसीआई ने रबी सीजन के धान की खरीद करने से इन्कार कर दिया है, ऐसे में अनुमान है कि तेलंगाना में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले कम धान की खरीद होगी। बीते सबसे खरीद वाले राज्यों में पंजाब के बाद तेलंगाना का नंबर था।









All content posted by the user in the form of Offers/Products/Company Profiles/Images etc. is the responsibility of the user and riceexporterandtraders.com shall not be held liable for any such content in any way.